भारत या ऑस्‍ट्रेलिया नहीं, इन परिस्थितियों में ये अंडरडॉग टीम बन सकती है World Cup चैंपियन, दिग्‍गज क्रिकेटर का बड़ा दावा

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ ने दावा किया है कि जिस तरह की परिस्थितियां हैं उसे देखते हुए अंडरडॉग टीम खिताब जीत सकती है। कैफ ने कहा कि अगर इस टीम की बल्‍लेबाजी चली तो वो किसी को भी मैच हरा सकते हैं।

इसको देखते हुए यह पता लगा पाना मुश्किल हो रहा है कि मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप का चैंपियन कौन बनेगा? भारतीय टीम के पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ ने फैंस को हैरान करते हुए एक अंडरडॉग टीम पर खिताब जीतने का दांव लगा दिया है। कैफ ने भारत और ऑस्‍ट्रेलिया जैसी दिग्‍गज टीमों को नजरअंदाज करके क्रिकेट जगत को झटका दे डाला।

कैफ ने इस टीम पर लगाया दांव

कैफ ने कहा कि अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की परिस्थितियों को देखते हुए अफगानिस्‍तान आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 खिताब जीतने का सबसे तगड़ा दावेदार है। उन्‍होंने ध्‍यान दिलाया कि राशिद खान एंड कंपनी की अगर बल्‍लेबाजी चल गई तो वो किसी भी टीम को मात दे सकते हैं। बता दें कि ग्रुप सी में अफगानिस्‍तान ने अपने शुरुआती तीनों मुकाबले जीतकर सुपर-8 में जगह पक्‍की कर ली।

कैफ का बयान

मोहम्‍मद कैफ ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ”अफगानिस्‍तान शानदार फॉर्म में हैं। उनकी गेंदबाजी फॉर्म में हैं, जिसमें फजलहक फारूकी तो एक बार पांच विकेट चटका चुके हैं। राशिद खान फॉर्म में हैं। अगर हम दो ओपनर्स की बात करें तो रहमानुल्‍लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान। दोनों शानदार फॉर्म में हैं। इन परिस्थितियों में अफगानिस्‍तान खिताब का प्रबल दावेदार हैं।”

अफगानिस्‍तान को मिला फायदा

भारतीय टीम के पूर्व बैटर ने ध्‍यान दिलाया कि अफगानिस्‍तान ने अपने सभी ग्रुप मैच वेस्‍टइंडीज में खेले, जिसका उन्‍हें फायदा मिला। कैफ ने कहा, ”अफगानिस्‍तान ने अपने सभी मैच वेस्‍टइंडीज में खेले। वह अमेरिका गए ही नहीं। दो या तीन सप्‍ताह बाद उन्‍हें पता है कि पिच कैसा बर्ताव कर रही है। उनके खिलाड़ी फॉर्म में हैं और जानते हैं कि परिस्थितियां किस तरह की हैं।”

बता दें कि अफगानिस्‍तान ने युगांडा, न्‍यूजीलैंड और पापुआ न्‍यू गिनी को मात देकर सुपर-8 में एंट्री की। अफगानिस्‍तान अपना आखिरी ग्रुप मैच सह-मेजबान वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेलेगा।