बेटी हरमन के करियर का पहला मैच देखेंगे माता-पिता

कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए यह दोहरी खुशी का मौका था। भारतीय महिला टीम पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई। साथ ही उनके करियर में यह पहला मौका है जब उनके माता-पिता मैच देखने के लिए पहुंचे। ग्रुप ए में शीर्ष पर रहने के कारण भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला धुल जाने के बाद भी फाइनल में प्रवेश मिल गया। हरमन ने मैच के बाद बताया कि उनके माता-पिता दोनों पहली बार उनका मैच देखेंगे। उन्होंने कहा, ‘मेरे डैडी तो स्कूल के दिनों में मैच देखने आते थे लेकिन मां ने कभी मुझे मैदान में क्रिकेट खेलते नहीं देखा। वो तो गुरुवार को सेमीफाइनल देखने के लिए पहुंच गए थे लेकिन दुर्भाग्य से मैच ही नहीं हुआ।’ भारतीय कप्तान ने कहा कि मेरे लिए इसके बड़े मायने हैं क्योंकि मैं पहले दिन से चाहती थी कि वो मेरा मैच देखें। अब मुझे यह अवसर मिला है। वो इसके लिए इतनी दूर से आए हैं। मुझे उम्मीद है कि हमें सभी अभिभावकों का समर्थन मिलेगा। हम यह विश्व कप जीतने का प्रयास करेंगे। महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खेला जाएगा। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए यह दिन बेहद महत्वपूर्ण है। इसी दिन वह अपना 31 वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। भारत पहली बार विश्व कप फाइनल में पहंचा है। ऐसे में खिलाड़ी कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगी। खिलाड़ी चाहेंगी कि सभी मिलकर विश्व कप जीत के साथ अपने कप्तान को उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा जन्मदिन का तोहफा दें।हरमन ने कहा कि हमें शुरू से फाइनल में पहुंचने का यकीन था क्योंकि महिला क्रिकेट को लेकर सभी की सोच काफी सकारात्मक हो गई है। स्वदेश में हमारे प्रदर्शन को लेकर काफी उत्सकुता है। सभी चाहते हैं कि हम अच्छा क्रिकेट खेलें और उम्मीद करते हैं कि हम बेहतरीन करने में सफल रहेंगे। हम अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यदि हम जीतने में सफल रहे तो हमें स्वदेश में बहुत प्यार मिलेगा जैसा कि 2017 विश्व कप के फाइनल में मिला था।