कोरोना वायरस के कारण लगभग दो महीने देरी से होने वाले इंग्लैंड के एफए कप (फुटबॉल एसोसिएशन चैलेंज कप) के फाइनल का नाम प्रिंस विलियम की मानसिक स्वास्थ्य को लेकर शुरू की गयी पहल के नाम पर रखा जाएगा। प्रिंस विलियम कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुई मनोवैज्ञानिक समस्याओं को लेकर चिंतित हैं।
ब्रिटेन में इस बीमारी के कारण 40 हजार से अधिक लोगों की जान गयी है जबकि कई लोगों को महीनों तक घरों में रहना पड़ा। विलियम ने आर्सनल की टीम के साथ ‘वीडियो कॉल’ के दौरान बातचीत में कहा कि एक अगस्त को वेम्बले स्टेडियम में होने वाला फाइनल ‘हेड्स अप एफए कप’ के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम वास्तव में फाइनल का उपयोग सभी के लिये अच्छे और सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिये करने जा रहे हैं।