पांच धुरंधर जिनके लिए आखिरी हो सकता है यह सीजन

आईपीएल 2020 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 29 मार्च से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। दुनियाभर के खिलाड़ी इस लीग में खेलने के लिए पहुंचते हैं। आईपीएल एक ऐसी लीग रही है, जिसने युवाओं को मंच दिए हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर भी कुछ दिग्गजों ने अपना जलवा बिखेरा है। इस लीग में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, शेन वॉर्न और ब्रेंडन मैकुलम जैसे सुरमाओं ने अपना कमाल दिखाया है। यह लीग हर साल कुछ नए खिलाड़ियों को चमकने का मौका देती हैं, वहीं, कई दिग्गज खिलाड़ी हर साल इस लीग से संन्यास लेकर क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं, कुछ अपने प्रदर्शन की वजह से अगले साल खेलने का मौका गंवा देते हैं।