धोनी खेलेंगे अपना फेयरवेल मैच : वीवीएस लक्ष्मण

 Sports ( RASHTRAPRATHAM) 🙂 : भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे प्रभावशाली क्रिकेटरों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम अचानक इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। धोनी ने इंस्टाग्राम पर ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ गाने के साथ एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए धोनी ने लिखा- ‘अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद। शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए।’ उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2019 के विश्व कप में खेला था, लेकिन उन्होंने तत्काल रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की थी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे आईपीएल 2020 में खेलते दिखाई देंगे।