धोनी को लेकर गंभीर का कटाक्ष, बैटिंग ऑर्डर और कप्तानी पर उठाया सवाल

Sports ( RASHTRAPRATHAM) : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मंगलवार को हुए मैच में बैटिंग ऑर्डर में सातवें नंबर पर आने से हैरान रह गए थे। सीएसके 217 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था, ऐसे में धोनी का नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आना गंभीर को समझ नहीं आया। सीएसके की ओर से सैम कुर्रन, ऋतुराज गायकवाड़ और केदार जाधव क्रम से नंबर 4, 5 और 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। गंभीर का मानना है कि धोनी को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आना चाहिए था और फ्रंट से लीड करना चाहिए था।