दर्शकों के बिना मैच खेलना अजीब और खराब अनुभव: लॉकी फर्गसन

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्गसन ने खतरनाक कोरोना वायरस नहीं होने की पुष्टि के बाद कहा कि उन्हें सिर्फ थोड़ा जुखाम हुआ था, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें इन प्रक्रिया का पालन करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के बाद फर्गसन ने गले में खराश की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद उन्हें एहतियातन टीम से अलग कर दिया गया था और उनका कोरोना वायरस का टेस्ट कराया गया था। हालांकि उनकी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई थी जिसके बाद वह स्वदेश लौट गए। इसके साथ ही फर्गसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना दर्शकों के हुए मैच पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच दर्शकों के बिना खेलने पर तेज गेंदबाज ने कहा, “दर्शकों के बिना मैच खेलना अजीब था और यह एक खराब अनुभव रहा। लेकिन इसके साथ ही जिस तरह यह सीरीज स्थगित की गई, उससे हमें काफी निराशा हुई।”