दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन तीन धुरंधरों की हो सकती है वापसी

टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा निराशाजनक हार के साथ समाप्त हुआ। टीम इंडिया अब अपनी जमीन पर दक्षिण अफ्रीका से वन-डे सीरीज में भिड़ेगी। दोनों देशों के बीच तीन मैच की वन-डे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में भारतीय के तीन खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी, जो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इनपर नजर रखी है। हालांकि जल्द ही चयन समिति में भी बदलाव होने वाला है। ऐसे देखना होगा कि क्या एमएसके प्रसाद ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का चयन करते हैं या फिर नए चयनकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी बोर्ड सौंपेगा।