टीम इंडिया ने ‘ब्लू स्प्रिंग्स वाटरफ्रंट’ पर बिताया दिन

Sports भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट सीरीज़ से पहले खुद को तरोताजा करने के लिये बृहस्पतिवार को न्यूजीलैंड में खूबसूरत ‘ब्लू स्प्रिंग्स वाटरफ्रंट’ पर दिन बिताया। पुजारा ने खूब सेल्फी लीं। भारतीय टीम ने इस दौरान इस जगह की खूबसूरती का आनंद उठाया और ऋद्धिमान साहा के अनुसार खिलाड़ी 7 से 8 किलोमीटर तक पैदल चले जो अच्छा व्यायाम है। टीम शुक्रवार से 3 दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी, उससे पहले टीम को एक दिन का ब्रेक मिला जिसे उन्होंने ब्लू स्प्रिंग्स पर बिताने का फैसला किया। खिलाड़ियों का ‘वैलेंटाइन डे’ क्रिकेट की पिच पर गुजरेगा इसलिये कप्तान विराट कोहली ने इस फ्री टाइम का लुत्फ पत्नी अनुष्का के साथ बिताकर लिया। चहल के बजाय मोहम्मद शमी ने खिलाड़ियों से लाइव कैमरे पर उनके अनुभव पूछे। अश्विन, पंत, मयंक, बुमराह आदि ने खूब लुत्फ उठाया। युवा शुभमन ने पत्रकारों से कहा, ‘मुझे लगता है कि टीम का बाहर जाना काफी उत्साह बढ़ाने वाला रहा और मुझे लगता है कि हम एक या डेढ़ घंटे तक पैदल चले। टीम के साथ पैदल चलना और साथ मिलकर फोटो खींचना मजेदार रहा।’