झारखंड टीम से भी बाहर हुए Ishan Kishan! JSCA ने जारी की 40 खिलाड़ियों की लिस्ट; स्टार बल्लेबाज को नहीं मिली जगह

जेएससीए ने 2024-25 के लिए सीनियर क्रिकेट टीम लिस्ट जारी कर दी है। जेएससीए ने सीनियर क्रिकेट टीम के लिए 40 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में ईशान किशन का नाम नहीं है। ईशान किशन का नाम नहीं होने पर ऐसी होने लगी कि झारखंड टीम से भी उनकी छुट्टी हो गई लेकिन ऐसा नहीं है।

ईशान का नाम नहीं होने के बाद यह चर्चा गर्म हो गई है कि झारखंड टीम  से भी उनकी छुट्टी हो गई, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है।

जेएससीए के अनुसार, भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं और वेटरन वीवीवीएस लक्ष्मण के मार्ग दर्शन में अपने खेल में सुधार कर रहे हैं। जैसे ही एनसीए उन्हें रिलीज करेगा वे झारखंड टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

जेएससीए सचिव देवाशीष चक्रवर्ती द्वारा जारी सूची में कई वरीय खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है। सूची में शामिल खिलाड़ियों को 22 जून को जेएससीए में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

 

40 खिलाड़ियों की सूची

शिखर मोहन, नाजिम सिद्दीकी, विकास विशाल, आयुष भारद्वाज, आर्यमन सेन, अर्णव सिन्हा, विराट सिंह, कुमार सूरज, विवेक कुमार, आदित्य सिंह, कुमार देवब्रत, मोहित कुमार, श्रेष्ठ सागर, प्रभात यादव, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), पंकज कुमार (विकेटकीपर), अरविंद कुमार (विकेटकीपर), भानु आनंद (विकेटकीपर), उत्कर्ष सिंह, अनुकूल राय, बालकृष्ण, सुप्रियो चक्रवर्ती, साहिल राज, अतुल सिंह सुरवार, मनीषी, विनायक विक्रम, रवि यादव, प्रतीक रंजन, आयुष पाल, शुभम सिंह, विकास सिंह, सुशांत मिश्रा, युवराज कुमार, विकास कुमार, रौनक कुमार, सौरभ शेखर, आशीष कुमार, सत्य सेतु, शरणदीप सिंह और राहुल प्रसाद