जेएससीए ने 2024-25 के लिए सीनियर क्रिकेट टीम लिस्ट जारी कर दी है। जेएससीए ने सीनियर क्रिकेट टीम के लिए 40 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में ईशान किशन का नाम नहीं है। ईशान किशन का नाम नहीं होने पर ऐसी होने लगी कि झारखंड टीम से भी उनकी छुट्टी हो गई लेकिन ऐसा नहीं है।
ईशान का नाम नहीं होने के बाद यह चर्चा गर्म हो गई है कि झारखंड टीम से भी उनकी छुट्टी हो गई, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है।
जेएससीए के अनुसार, भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं और वेटरन वीवीवीएस लक्ष्मण के मार्ग दर्शन में अपने खेल में सुधार कर रहे हैं। जैसे ही एनसीए उन्हें रिलीज करेगा वे झारखंड टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
जेएससीए सचिव देवाशीष चक्रवर्ती द्वारा जारी सूची में कई वरीय खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है। सूची में शामिल खिलाड़ियों को 22 जून को जेएससीए में रिपोर्ट करने को कहा गया है।