इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र के आयोजन को लेकर फिलाहल कोई भी रोडमैप नजर नहीं आ रहा है। बीसीसीआई ने 15 अप्रैल तक के लिए इस लीग को टाल दिया है, लेकिन सवाल अब भी यही बना हुआ है कि क्या इसके बाद भी आईपीएल का आगाज हो पाएगा। क्योंकि जिस तरह से देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए फिलाहल मुश्किल लग रहै है। कोरोना के खतरे को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने खिलाड़ियों को साफ कर दिया है कि इस माहौल में विदेश यात्रा करना सही नहीं है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।