कोहली की कप्तानी से नाखुश वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस ने कहा कि भारतीय कप्तान नई गेंद का सही इस्तेमाल नहीं कर पाए, जो बड़ी गलती रही। दिन की शुरुआत में उन्हें तेज गेंदबाजों से लंबा स्पैल कराना चाहिए था, लेकिन उन्होंने महज चार ओवर बाद ही अश्विन को गेंद थमा दी। उन्होंने कहा कि टीम में आपके पास तीन तेज गेंदबाज (इशांत, बुमराह और मोहम्मद शमी) हैं, वो न्यूजीलैंड के निचले क्रम को जल्दी समेट सकते थे। लेकिन कोहली ने उन्हें मौका नहीं देकर गलती की और यह टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है। वीवीएस ने कहा कि मैच के दौरान डिफेंसिव फील्डिंग ने भी विपक्षी टीम को रन बनाने का मौका दिया।