Sports (Rashtar Pratham ) भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को पिछले साल एक टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी के बाद बैन का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल करन जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में गए थे। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसकी काफी आलोचना हुई थी। सोशल मीडिया पर लगातार आलोचना और विरोध के बाद बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को बैन कर दिया था। हालांकि, कुछ वक्त बाद इन दोनों की वापसी हो गई थी। हाल ही में जब केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर कॉफी पीते हुए एक तस्वीर शेयर की तो फैन्स ने उनकी जमकर ट्रोलिंग की।कोरोना वायरस की वजह से भारत में अभी क्रिकेट गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ। इस महामारी के कारण आईपीएल 2020 को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। ऐसे में खिलाड़ी घर में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया के जरिये भी अपने फैन्स के साथ जुड़े हुए हैं। लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट मैदान से दूर ये क्रिकेटर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं।