कल एक बार की चैंपियन इंग्लैंड से भारत का होगा मैच

महिला टी-20 विश्व कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। दस टीमों में से अब सिर्फ चार टीमें खिताबी दौड़ में बची हैं। छह का सफर लीग चरण के साथ ही थम गया। पिछले 12 दिन में 20 मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच और दूसरा चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को खेला जाएगा। पहली बार फाइनल में जगह बनाने की कोशिशों में जुटी हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ग्रुप ए में अपने चारों मैच जीत कर आठ अंकों के साथ शीर्ष और ऑस्ट्रेलिया (6) दूसरे स्थान पर रहा। ग्रुप बी से दक्षिण अफ्रीका तीन जीत और एक रद्द से सात अंकों के साथ पहले और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर रहा।