Sports अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी में 2019 की उभरती हुई स्टार खिलाड़ी का एफआईएच पुरस्कार जीतने वाली लालरेमसियामी ने कहा कि यह पुरस्कार आगामी ओलंपिक में भारतीय महिला टीम को बेहतर करने के लिये प्रेरित करेगा। इस 19 साल की खिलाड़ी को मंगलवार को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया। लालरेमसियामी ने कहा, ‘यह पुरस्कार निश्चित रूप से आगामी ओलंपिक के लिये प्रेरणादायी साबित होगा और आगामी वर्षों में टीम के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये आत्मविश्वास प्रदान करेगा।’ पिछले साल एफआईएच विश्व सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में चिली से भिड़ने से पहले उनके पिता का देहांत हो गया था।