आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में आज चार बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 85 रन से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार टी-20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है। 185 रनों के लक्ष्य के सामने भारत की पारी 99 रनों पर सिमट गई। टीम की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए, वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन शूट ने सर्वाधिक चार और जेस जोनासन ने तीन विकेट अपने नाम किए। इससे पहले सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली (75) और बेथ मूनी (नाबाद 78) की जबरदस्त अर्धशतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 184 रन का स्कोर बना कर भारत के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा।