क्रिकेट में आगरा के खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर इतिहास रच रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे महिला टी-20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाली ताजनगरी की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने एक और मील का पत्थर छूते हुए विकेटों का अर्धशतक पूरा कर लिया है। टी-20 में ऐसा करने वाली वो चौथी महिला खिलाड़ी बन गई हैं।क्रिकेट के मैदान में आगरा के खिलाड़ी लगातार धूम मचा रहे हैं। फिर बात चाहे महिला क्रिकेट की हो या पुरुष। हॉल ही में आगरा के दीपक चाहर ने टी-20 क्रिकेट में बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। उन्हीं के रिश्ते के भाई राहुल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। वो भी एक बार टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे चुके हैं।