आखिर कैसे बिना मैच खेले ही फाइनल में पहुंचा भारत

दरअसल, टीम इंडिया ने सेमीफाइनल से पहले अपने चारों लीग मैच जीतकर ग्रुप ए में टॉप पोजिशन हासिल की थी, जबकि दूसरी ओर इंग्लैंड ग्रुप बी में दूसरे पायदान पर थी। मैच से पहले ही इस बात का अंदाजा लगाया जा चुका था कि अगर बारिश नहीं थमती है तो नियमों के मुताबिक भारत को विजेता घोषित कर दिया जाएगा और हुआ भी यही।अब दूसरे सेमीफाइनल में भी बारिश का खतरा बरकरार है। यह मैच भी आज ही सिडनी के उसी मैदान पर होना है, जहां भारत बनाम इंग्लैंड का मैच रद्द हुआ, ऐसे में ग्रुप बी में टॉप पर रहने के कारण दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ेगा और सर्वाधिक चार बार की चैंपियन कंगारू महिलाएं इंग्लैंड की ही तरह बिना खेला विश्व कप से बाहर हो जाएंगी और 8 मार्च को फाइनल में भारत-दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला होगा।