वृंदावन का ठाकुर बांके बिहारी मंदिर 30 सितंबर तक बंद रहेगा

धर्म/अध्यात्म (Rashtra Pratham): उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में वृन्दावन शहर में स्थित ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर लॉकडाउन की पाबंदियां खत्म होने के बाद भी 30 सितंबर तक बंद रहेगा। मंदिर के सामान्य प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि लॉकडाउन के कारण वृंदावन का ठाकुर बांके बिहारी मंदिर वैसे भी 31 जुलाई तक बंद था, लेकिन पाबंदियां हटने के बाद भी 30 सितंबर तक यह बंद रहेगा।

उन्होंने बताया कि दरअसल मंदिर प्रांगण का फर्श धंस गया है और इस प्राचीन मंदिर के फर्श के निर्माण में अभी वक्त लगेगा। इसलिए मंदिर को बंद रखने का फैसला लिया गया है।