धार्मिक उत्सवों ने पंडाल या मूर्ति स्थापना की नहीं होगी इजाजत’

धर्म/अध्यात्म (Rashtra Pratham): मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि प्रदेश में आने वाले धार्मिक उत्सवों के दौरान सार्वजनिक पंडाल या मूर्ति स्थापना की इजाजत नहीं होगी।

श्री मिश्रा ने ट्वीट कर कहा ‘प्रदेश में आने वाले धार्मिक उत्सवों के दौरान सार्वजनिक रूप से पंडाल लगाने या मूर्ति स्थापना की इजाज़त नहीं होगी। सभी आयोजन घरों में ही सम्पन्न करने होंगे। किसी भी धार्मिक स्थल पर एक बार में 5 से ज्यादा लोगों के जुटने की अनुमति नहीं होगी।’ उन्होंने कहा ‘स्वतंत्रता दिवस पर सरकार के सभी मंत्री भोपाल में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। जिलों में इस अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों में स्कूली छात्र-छात्राओं की सहभागिता प्रतिबंधित रहेगी। निजी संस्थाओं को भी सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा।’