शिव भक्ति से इस श्रावणमास में प्राप्त करें अभूतपूर्व शक्ति

“ॐ नमः शिवाय “जय नारायण”

धर्म/अध्यात्म (Rashtra Pratham): इस साल सोमवार से हो रही है सावन की शुरुआत और महीने का आखिरी दिन भी सोमवार रहेगा,
श्रावण मास 6 जुलाई से प्रारम्भ होगा ।इस बार सावन महीने में 29 दिन ही रहिंगे । इस बार सावन महीने की शुरूआत उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और वैधृति योग में होगी। सावन में 25 से ज्यादा शुभ योग बन रहे हैं। इस बार सावन महीने का पहला और आखिरी दिन सोमवार ही होगा।इस महीने में 5 सोमवार का शुभ संयोग बनने से ये महीना और भी खास रहेगा। सावन का पहला और आखिरी दिन सोमवार है।

सावन महीने की शुरुआत 6 जुलाई को सोमवार से होगी और समापन भी 3 अगस्त सोमवार को होगा।इस बार सावन में पांच सोमवार भी आ रहे हैं, जो शुभ संकेत है। ऐसा ही संयोग 3 साल पहले 2017 में बना था। इस बार सावन महीने में 11 सर्वार्थसिद्धि, 3 अमृतसिद्धि और 12 दिन रवियोग रहेंगे। इन शुभ योगों में की गई भगवान शिव की पूजा से विशेष फल मिलता है। पूजा-पाठ शिवजी का अभिषेक करने से आयु, धन और स्वास्थ्य में वृद्धि होती है। सावन की पहली तिथि का उदय सोमवार को श्रावण कृष्ण पक्ष प्रतिपदा की शुरुआत 5 जुलाई रविवार को सुबह 10.15 से होगी, जो दूसरे दिन सोमवार को सुबह 9.25 तक रहेगी। सोमवार को प्रतिपदा उदयातिथि में होने के कारण सावन की शुरुआत सोमवार से ही मानी जाएगी।

श्रावण महीने में सोमवार 6, 13, 20, 27 जुलाई व 3 अगस्त को हैं। 20 जुलाई को सोमवती व हरियाली अमावस्या है। 3 अगस्त को रक्षाबंधन है।

श्रावण महीने के सोमवार

सोमवार, 06 जुलाई 2020 पहला सावन सोमवार व्रत।

सोमवार, 13 जुलाई 2020 दूसरा सावन सोमवार व्रत।

सोमवार, 20 जुलाई 2020 तीसरा सावन सोमवार व्रत।

सोमवार, 27 जुलाई 2020 चौथा सावन सोमवार व्रत।

सोमवार, 03 अगस्त 2020 पांचवां सावन सोमवार व्रत।

सावन में पांच सोमवार पड़ेंगे। जिसमें तीन सोमवार कृष्णपक्ष और दो शुक्लपक्ष में होंगे। श्रावण मास में 10 जुलाई को मोनी पंचमी, 14 जुलाई को मंगला गौरी व्रत, 16 जुलाई को एकादशी, 18 जुलाई को प्रदोष, 20 जुलाई को हरियाली अमावस्या, सोमवती अमावस्या, 23 जुलाई को हरियाली तीज के साथ ही 25 जुलाई को नागपंचमी और 3 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा।

*भागवत सुर सागर साधना *
*आचार्य रमेश चंद्र भट्ट (शिक्षविद)