धर्म/अध्यात्म (RASTRAPRATHAM ) : काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगलवार भोर में मंगला आरती के साथ बाबा विश्वनाथ का झांकी दर्शन शुरू हो गया। मंगलवार को एक बार फिर बाबा विश्वनाथ के दर्शन पाकर श्रद्धालु खुश नजर आए। इसके साथ ही छह अन्य मंदिरों, नदेसर मस्जिद व नीचीबाग स्थित गुरुद्वारा को भी खोल दिया गया है।
इन धर्मस्थलों में जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदि के साथ ही आज से आम लोगों के लिए मां अन्नपूर्णा मंदिर, श्रीगुरु बृहस्पति मंदिर, दशाश्वमेध, तिलभांडेश्वर मंदिर ,रेवड़ी तालाब, बाबा कीनाराम मंदिर ,रवींद्र पुरी, गौरी केदारेश्वर मंदिर, केदार घाट, शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर, शंकुल धारा, नदेसर मस्जिद कैंट भी खोल दिए गए।