धर्म/अध्यात्म (Rashtra Pratham ) 5 जून से 5 जुलाई 2020 तक यानी एक माह के अंदर तीसरा ग्रहण 5 जुलाई को पड़ने जा रहा है। इस ग्रहण को लेकर ज्योतिषियों के अनुमान डराने वाले हैं। लेकिन यदि आप वैज्ञानिक और प्रगतिवादी सोच रखते हैं तो आपके लिए यह सिर्फ एक खगोलीय घटना है जिसका इंसान के भविष्य और जीवन पर कुछ खास असर नहीं पढ़ने वाला। लेकिन परंपराओं और ज्योतिषशास्त्र में विश्वास रखने वालों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण घटना होगी। क्योंकि एक माह के भीतर तीन ग्रहण को लेकर की गई भविष्य वाणि डराने वाली हैं।5 जुलाई को पड़ने वाला ग्रहण साल का चौथा ग्रहण और तीसरा चंद्रग्रहण होगा। इससे पहले 10-11 जनवरी को आंशिक चंद्रग्रहण, 05 जून को छाया चंद्रग्रहण और 21 जून को सूर्य ग्रहण पड़ चुका है। वैज्ञानिकों और खगोलविदों के लिए साल 2020 बहुत ही रोचक रहने वाला है। क्योंकि अब तक हम तीन ग्रहण देख चुके हैं और अब चौथा ग्रहण शुक्रवार, 05 जुलाई 2020 को पड़ेगा।रिपोर्ट के अनुसार, 5 जुलाई को पड़ने वाला ग्रहण दुनिया के कुछ ही इलाकों में दिखाई देगा। यह ग्रहण नॉर्थ और साउथ अमेरिका, यूरोप के देशों और पश्चिमी अफ्रीकी देशों में दिखाई देगा।