संक्रमण के बढ़ने से बांकेबिहारी मंदिर 31 जुलाई तक बन्द

 धर्म/अध्यात्म ( RASHTRAPRATHAM):  कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ने के कारण विख्यात बांकेबिहारी मंदिर को 31 जुलाई तक आम दर्शनार्थियों के लिए बन्द कर दिया गया है। मंदिर के सेवायत आचार्य शशांक गोस्वामी ने  यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दिन से मंदिर बन्द है लेकिन ठाकुर की सेवा पूजा उस दिन की सेवा से संबंधित गोस्वामी द्वारा अन्दर ही की जा रही है। उन्होंने बताया कि मंदिर के गोस्वामी समाज की सहमति के बाद मंदिर को 31 जुलाई या अन्य कोई अग्रिम आदेश जारी होने तक बन्द कर दिया गया है।

मंदिर को 31 जुलाई या अन्य कोई अग्रिम आदेश जारी होने तक बन्द कर दिया गया है। यह कदम कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की दिशा में उठाया गया है। 

उन्होंने बताया कि  ठाकुर की नित्य भोग राग सेवा पूजा का क्रम पूर्व की भांति उस दिन के सेवायत गोस्वामी द्वारा किया जाएगा। संबंधित सेवायत गोस्वामी के साथ-साथ मन्दिर के केवल आवश्यक कर्मचारी ही मन्दिर में रहेंगे। यह कदम कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की दिशा में उठाया गया है।