कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के बाद पास के तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर तीन मई तक रोक रहेगी। मंदिर के एक अधिकारी ने कहा कि भगवान बालाजी मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने यह घोषणा मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद की, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की।टीटीडी के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. टी रवि ने कहा कि टीटीडी ने कोरोना वायरस प्रसार के मद्देनजर गत 20 मार्च को श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश पर एक सप्ताह के लिए रोक लगाई थी। प्रधानमंत्री द्वारा 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद इसे बढ़ा दिया गया था। उन्होंने साथ ही कहा कि पहाड़ी स्थित इस प्रसिद्ध मंदिर में दैनिक पूजा पुजारियों द्वारा आम दिनों की तरह की जा रही है।