पुरुषोत्तममास में वृन्दावन के राधावल्लभ मंदिर में चल रही हैं जोर-शोर से तैयारियां

अधिकमास यानी पुरुषोत्तममास की शुरुआत हो चुकी है। वृन्दावन में इस मौके पर तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है। राधावल्लभ मंदिर में भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। हिंदू कैलेंडर में हर महीने कोई तिथि घट बढ़ जाती है तो वह तीन साल में आकर बराबर होते है। जिसे अधिकमास कहा जाता है। इस पूरे महीने राधावल्लभ मंदिर में अलग-अलग तरीके से श्री राधा रानी और श्री कृष्ण को सजाया जाएगा। पूरे महीने किसी दिन होली का उत्सव मनाया जाएगा तो किसी दिन दिवाली का और सावन है तो राधावल्लभ लाल झूले पर विशेष तौर पर झुलाए जाएंगे। अलग-अलग कुंजे बनेंगी और श्रीजी के विवाह का भी आयोजन होगा। राधावल्लभ मंदिर के तिलकायत अधिकारी श्रीहित मोहित मराल गोस्वामी का कहना है कि तीन साल के सभी छूटे-बढ़े तीज त्योहार इस महीने में मनाने की परंपरा है और इस लिहाज से मलमास लाड़ले से लाड़ लड़ाने का एक और महीना है