कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच पीएम मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजकर 9 मिनट ने देशवासियों से दीए जलाने की अपील की है। ऐसे में सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर इस तारीख और दिन को चुनने का क्या महत्व है। अंक शास्त्र के अनुसार इसका बहुत खास महत्व है। पीएम मोदी ने आज एक वीडियो संदेश में लोगों से अपील की है कि 5 अप्रैल की रात 9 बजे सभी लोग अपने घरों की लाइट बुझाकर घर के बाहर दिया, मोमबत्ती और लाइट जलाएं और संदेश दें कि संकट की इस घड़ी में देश गरीब तबके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि कोरोना ने हमारी विचारधारा, आस्था और परंपरा पर हमला किया है, 5 अप्रैल को देश की जनता की महाशक्ति का जागरण करेंगे।अंक-विज्ञान के अनुसार 5 अंक का स्वामी बुध है। बुध गला, फेफड़ा और मुख का कारक ग्रह होता है। वर्तमान में विश्वव्यापी महामारी कोरोना मनुष्य के मुख, फेफड़े और गले को ही अपना निशाना बनाए हुए है। बुध ग्रहों का राजकुमार तथा वर्तमान सम्वत् 2077 का अधिपति भी है। अतः 5 अप्रैल इस दृष्टि से भी अनुकूल है।