तीर्थ नगरी के मंदिरों में दिख रहा होली का रंग, श्रद्धालुओं ने डाला डेरा

उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित कन्हैया की क्रीड़ा नगरी वृंदावन में होली महोत्सव की धूम चहुंओर दिखाई देने लगी है। तीर्थ नगरी होली के रंग में रंगने लगी है। मंदिरों में ठाकुरजी के साथ होली खेलने और खिलाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। फाग के राग-रंग में रंगने को श्रद्धालुओं का धर्मनगरी में आना शुरू हो गया है।

मंदिरों में बरस रहे रंग और गुलाल से सराबोर श्रद्धालु होली का जमकर आनंद ले रहे हैं। वृंदावन के ठाकुर राधावल्लभ मंदिर में फेंटा बांधे राधावल्लभलाल भक्तों के साथ गुलाल की होली खेल रहे हैं। शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में होली के धमार और गीतों के बीच भक्तों ने गुलाल की होली खेली।मंदिर में उल्लास और उमंग का वातावरण रहा। नृत्य करते श्रद्धालु और उड़ता गुलाल होली की मस्ती को बयां कर रहा था।  पलवल निवासी प्रीति और निधि ने बताया कि ठाकुरजी के दर्शन पाकर उनका जीवन धन्य हो गया।इधर यशोदानंदन, राधारमण मंदिर आदि मंदिरों के सेवायतों द्वारा ठाकुरजी के समक्ष होली के धमार और पदों का गायन कर उन्हें रिझाया जा रहा है। होली की तैयारियां मंदिरों के साथ-साथ बाजारों में भी देखने को मिल रही हैं। मंदिरों में मेरे अंगना में राधे राधे बोल तोसे जब होली खेलूंगी आदि भजन सुनाई दे रहे हैं। बाहर से आए श्रद्धालु पर्यटक भी मंदिरों में हो रही होली का जमकर आनंद उठा रहे हैं। देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने होली का जमकर आनंद उठाया।