कश्मीर में खेल गतिविधियों में हुआ इजाफा

उभरता भारत(Rashtra Paratham): जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से खेल सुविधाओं के विकास की दिशा में जो प्रयास हुए, उसी का ही नतीजा है कि आज कश्मीर घाटी में युवा खेलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। हाल के समय में जम्मू-कश्मीर में जिस तरह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाओं का आयोजन हुआ है उससे भी यहां के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हुए हैं और उनके मन में भी अपने देश का नेतृत्व करने का भाव जागा है।

इन दिनों कश्मीर घाटी में तमाम तरह के खेल आयोजन हो रहे हैं। यह आयोजन महाविद्यालय स्तर पर भी हो रहे हैं और विभिन्न स्पोर्ट्स क्लबों द्वारा भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। श्रीनगर की महिला कॉलेज में इंटर कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भी इसी की एक कड़ी है।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। फाइनल मैच अमर सिंह कॉलेज व महिला कॉलेज श्रीनगर के बीच खेला गया। फाइनल मैच में श्रीनगर महिला कॉलेज विजेता रहा। इस दौरान प्रभासाक्षी से बातचीत में छात्राओं ने कहा कि लड़कियों को खेलों में भाग लेना चाहिए और दुनिया के सामने साबित करना चाहिए कि वे कुछ भी करने में सक्षम हैं।