उभरता भारत (Rashtra Pratham) :- केशव पुरम नगर निगम के चेयरमैन योगेश वर्मा द्वारा सौंदर्यकरण के अंतर्गत मधुबन चौक पीतमपुरा के मेट्रो पिलर पर दीवार चित्रकला का लोकार्पण किया गया इस दौरान वहां उत्तरी नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह, केशवपुरम क्षेत्र की उपाध्यक्ष सीमा गुप्ता और निगम पार्षद अंजू जैन और मीनाक्षी बेनीवाल उपस्थित थे।