दिल्ली (Rashtra Pratham): उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष, जय प्रकाश ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कोरोना वायरस के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया व चिकुनगुनिया की रोकथाम के लिए भी प्रयास शुरू कर दिए है।
उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स (डीबीसी) और मलेरिया विभाग के कर्मचारी अब पहले की तरह डेंगू, मलेरिया व चिकुनगुनिया की रोकथाम के लिए कार्य करेंगे। जय प्रकाश ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी दिन-रात कोरोना को दिल्ली में फैलने से रोकने के लिए कार्य कर रहे है।
उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारी हर दिन सड़को व गलियों की सफाई, क्षेत्र में सैनिटाइजेशन, मार्केट व अन्य प्रमुख स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए चिन्ह बना रहे है। उन्होंने कहा की डेंगू, मलेरिया व चिकुनगुनिया की रोकथाम के लिए अभी से प्रयास करने होगे तभी हम इन्हें फैलने से रोक सकेंगे।