ममता को चुनाव आयोग का एक और नोटिस

Recommended (Rashtra Pratham):- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार जारी है। ममता बनर्जी लगातार भाजपा पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की मदद से वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगा रही हैं। चुनाव आयोग ने ममता के इस आरोप पर संज्ञान लिया है। चुनाव आयोग की ओर से उन्हें एक नोटिस थमाया गया है। इससे पहले भी चुनाव आयोग ने ममता को एक नोटिस भेजा था। ममता को इससे पहले वाला नोटिस मुस्लिमों के एकजुट हो जाने वाले बयान पर भेजा गया था। आयोग की ओर से ममता को दी गई नोटिस में उन्हें 10 अप्रैल तक जवाब देने को कहा गया है।

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर सीआरपीएफ के जवान राज्य में मतदाताओं को परेशान कर रहे हैं। ममता के मुस्लिमों से वोट की अपील वाले बयान पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंज कसा था। ममता ने एक बयान में कहा था कि मुस्लिम वोट ना बटने दें। इस पर मोदी ने कहा था कि अगर भाजपा की ओर से इस तरह के बयान दिए गए होते तो चुनाव आयोग अब तक 10-12 नोटिस थमा दिया होता।