Recommended (Rashtra pratham) बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) दूसरे दिन की जांच-पड़ताल में जुटी है। सीबीआई ने एक बार फिर सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ कर रही है। नीरज को सांताक्रूज के गेस्ट हाउस में लाया गया है। इस बीच वहां फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है।
-करणी सेना के सुजीत राठौड़ ने कहा है, ”करणी सेना के राज्य प्रमुख के कहने पर मैं 15 जून को कूपर अस्पताल गया। स्टाफ से अपील करने के बाद रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत का शव देखने की इजाजत दी गई। मैंने जैसे ही शीट को हटाया, रिया ने अपना हाथ सुशांत के छाती पर रखा और कहा, ‘सॉरी बाबू’।’
उच्चतम न्यायालय के हरी झंडी दिखाने के बाद सीबीआई की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच शुरू कर दी। टीम ने शुक्रवार को मुंबई पुलिस से मामले से संबंधित दस्तावेज और रिपोर्ट हासिल की। सीबीआई टीम में फोरेंसिक विशेषज्ञ भी शामिल हैं। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने मुंबई पुलिस की जांच का नेतृत्व कर रहे डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी मुलाकात की।