Recommended बॉलीवुड कोरियॉग्रफर सरोज खान का शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा में स्थित गुरु नानक अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। उनके इंतकाल से इंडस्ट्री को एक और झटका लगा है। बता दें कि बीती 24 जून को उनको सांस लेने में दिक्कत होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले सरोज खान का डायलिसिस भी होता था।
सरोज खान के निधन पर बॉलीवुड लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें भावुक श्रद्धाजंलि दे रहे है। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का भी नाम है। संजय दत्त ने भी सरोज खान को याद करते हुए उन्होंन वाइफ मान्यता दत्त के साथ सरोज खान की एक फोटो भी शेयर किया है जो अब वायरल हो रहा है।
सरोज को श्रद्धाजंलि देते हुए संजय दत्त ने लिखा, “इस खबर ने मेरा दिल तोड़ दिया है। सरोज जी एक लीजेंड ही नहीं बल्कि एक विनम्र इंसान भी थी। हमारा रिश्ता बेहद खूबसूरत था और हमने एक साथ कई फिल्मों के लिए काम किया था। इंडस्ट्री में उनके योगदान की कोई जगह नहीं ले सकता है क्योंकि यहां कोई ऐसा नहीं जो उनकी तरह नाच सकता है। ॐ शांति।