रोमांस करते नजर आए सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया

सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया का वीडियो सॉन्ग मसकली 2.0 रिलीज हो चुका है। एक दिन पहले इसका टीजर किया गया था। अब इसका पूरा सॉन्ग आ चुका है। यह फिल्म दिल्ली 6 के गाने मसकली का नया वर्जन है। गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। रिलीज के बाद ही वीडियो सॉन्ग को साढ़े 4 लाख बार देखा जा चुका है। वीडियो में सिद्धार्थ और तारा रोमांस करते नजर आ रहे हैं। गाने को तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने अपनी आवाज दी है। गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया है। प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने बताया कि उन्होंने यह गाना प्रोड्यूस करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि युवाओं के बीच यह आज भी काफी पॉप्युलर है।