रंगदारी नहीं देने पर आभूषण दुकानदार को गोलियों से भूना

प्रतिनिधिरंगदारी नहीं देने पर बेखौफ अपराधियों ने दुकान में घुसकर आभूषण दुकानदार आलोक रंजन मिश्रा उर्फ रंजन बाबा को गोलियां से भून डाला। शुक्रवार की शाम हथियारों से लैस सात-आठ अपराधी चौक थाना क्षेत्र के मथनीतल इलाके में बाबा ज्वेलर्स में घुस आए और दुकानदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान आलोक के सिर में तीन गोली और पीठ-छाती में दो गोलियां लगीं।

गंभीर स्थिति में उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी मनीष कुमार, चौक थानाध्यक्ष टीएन तिवारी मौके पर पहुंचे। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। चौक थाना क्षेत्र के नेहरू टोला निवासी गौरीशंकर मिश्रा के बेटे आलोक रंजन मथनी तल में आभूषण की दुकान चलाते थे। शुक्रवार की शाम वे दुकान पर बैठे थे तथा एक महिला ग्राहक जेवर देख रही थी। तभी तीन बाइक पर सवार सात-आठ अपराधी वहां आ धमके। इनमें से तीन अपराधी दुकान में घुसे और आलोक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। गोली लगने से वे निढाल होकर काउंटर पर ही गिर पड़े। इसके बाद सभी हमलावर बाइक पर सवार होकर करमलीचक के रास्ते भाग निकले। भागने के दौरान अपराधियों ने दुकान के बाहर एक बम विस्फोट भी किया, जिससे आसपास के लोग सहम गए। घटना के बाद दुकान में बैठा कर्मी छोटू ने भाग कर परिजनों को इसकी सूचना दी।