यूपी में कोरोनावायरस ने दी दस्तक

चीन में फैले कोरोनावायरस को लेकर हर तरफ सतर्कता बरती जा रही है। भारत-नेपाल से लगी सोनौली सीमा पर बीते दो माह से जांच कैंप बनाया गया है। जहां पर्यटकों के साथ ही साथ नागरिकों की भी जांच डॉक्टर हर रोज करते हैं। जांच कैंप में खासकर विदेशी पर्यटकों की विशेष निगरानी की जाती है। वहीं सीमावर्ती क्षेत्र में जागरूकता संदेश के साथ निगरानी तेज है।डिप्टी सीएमओ डॉ. आईए अंसारी ने बताया कि कोरोनावायरस की जांच को लेकर ठूठीबारी और सोनौली में जांच कैंप लगा है। जहां डॉक्टरों की टीम भारत आने एवं नेपाल जाने वाले सभी पर्यटकों एवं आम नागरिकों की जांच करती है। संदेह होने पर डॉक्टरों की टीम विशेष रूप से स्क्रिनिंग करने के बाद ही जाने की अनुमति देती है।एसएसबी कंपनी कमांडर सोनौली संजय प्रसाद ने बताया कि कोरोना को लेकर अर्लट जारी है। भारत नेपाल से लगी सोनौली सीमा पर 28 जनवरी से कोरोनावायरस को लेकर जांच शुरू हुआ। अब तक 11368 लोग भारत से नेपाल और 3120 लोग नेपाल से भारत आने वालों की जांच कैंप में हुई है। मंगलवार को 112 लोगों की जांच की गई थी।नेपाल सीमा से सटे लक्ष्मीपुर, नौतनवां, निचलौल एवं बृजमनगंज ब्लॉक के आशा एवं ग्राम प्रधानों को जागरूक करने के लिए लगाया गया है। इन सभी ब्लॉकों की करीब 100 से 150 आशा कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर लोगों को जागरूक करने में जुटी हैं।