गृह मंत्री अमित शाह से मिले अरविंद केजरीवाल

लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री तौर पर शपथ लेने वाले अरविंद केजरीवाल ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों की यह पहली मुलाकात थी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। दोनों नेताओं की इस मुलाकात के दौरान दिल्ली के विकास पर भी चर्चा हुई। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के चुनाव अभियान की जिम्मेदारी संभाली थी। कई मौकों पर वह आक्रमक भी दिखे।इस मुलाकात पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज गृह मंत्री अमित शाह जी से मिला। मीटिंग बहुत ही अच्छी रही। दिल्ली से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हम दोनों इस बात को लेकर सहमत थे कि दिल्ली के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे