Recommended (Rashtra Pratham) ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म खाली पीली का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के जरिए ईशान और अनन्या पहली बार साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में अनन्या का आपको बिल्कुल अलग अंदाज दिखेगा। अभी तक 2 फिल्मों में ग्लैमरस अवतार में नजर आने वालीं अनन्या का इस बार थोड़ा टपोरी अंदाज दिखने को मिलेगा। 1 मिनट 19 सेकेंड के इस टीजर में जबरदस्त डायलॉग्स भी सुनने को मिले।ईशान खट्टर की बेहतरीन एक्टिंग और एक्शन आपको काफी पसंद आएगा। ईशान ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘शानो की बस्ती में आ रेला है एक डेढ़ शाना! चल अब बत्ती बुझा और देख खाली पीली का गरमा गरम टीजर।’वहीं अनन्या ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, चले तो तीखी छुरी, फटे तो धमाका, बोले तो बवाल है यह लड़की। बचके रहना नहीं तो खाली-पीली लफड़ा हो जाएगा।