खाई में पलटा बीयर लदा ट्रक, ग्रामीणों में मची लूटने की होड़

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में रविवार देर रात बीयर लेकर जा रहा ट्रक बेकाबू होकर खाईं में पलट गया। घटना के बाद चालक व परिचालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकले।सुबह ग्रामीणों ने खाई में ट्रक पलटा देखा तो पास पहुंचे। ट्रक बीयर के गत्तों से भरा था। इसके बाद ग्रामीणों में बीयर लूटने की होड़ मच गई। भारी संख्या में ग्रामीण बीयर की पेटी लूट ले गए। इस दौरान भगदड़ भी मच गई।बीयर की लूट होते देख राहगीरों ने संबंधित थाने की पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही कोतवाल गुरुसहायगंज मौके पर पहुंचे।मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी रणधीर सिंह गौर ने लोगों के खदेड़ा। पुलिस ने आबकारी इस्पेक्टर को जानकार दी। सूचना पर पहुंचे आबकारी इस्पेक्टर एमपी सिंह ने मामले की जांच शुरू की।