काजोल ने शेयर किया खुद पर बना मजेदार मीम

कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस अलग-अलग तरीके से अपना समय बिता रहे हैं। कुछ डांस वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं तो कोई घर की सफाई करते हुए अपना समय बिता रहा। अब काजोल ने मीम पोस्ट किए हैं।इसमें एक फोटो में काजोल ने बताया है कि लॉकडाउन के समय घर पर कैसे सुकून का पल बिताएं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक फोटो भी पोस्ट की। वहीं, काजोल ने अपनी एक पुरानी फोटो डॉग के साथ शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा कि इनके साथ वायरस फैलने का कोई सबूत नहीं है। यकीन कीजिए यह स्ट्रेस बस्टर हैं।एक्ट्रेस काजोल ने एक और फोटो शेयर की, जिसमें वह माधुरी दीक्षित के साथ दिखाई दे रही हैं। इस पर उन्होंने कैप्शन लिखा कि अपने दोस्तों के साथ वीडियो कॉल के जरिए जुड़े रहें।