कंपनी की बोर्ड मीटिंग में कारोबारी ने दो साथियों को गोली मारी

ग्रेटर नोएडा में बादलपुर इलाके में गुरुवार को एक कारोबारी ने अपने दो साथियों को गोली मारने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, थाना बादलपुर क्षेत्र में यूपी टेलीलिंक्स लिमिटेड नाम से केबल बनाने वाली  कंपनी है। गुरुवार को एक बोर्ड मीटिंग के दौरान कंपनी के तीन पार्टनरों के बीच हुए झगड़े में कंपनी के एक डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल ने दो अन्य डायरेक्टरों नरेश गुप्ता और राजेश जैन को गोली मार दी और बाद में खुद को भी गोली मार ली।

इस घटना में प्रदीप अग्रवाल और नरेश गुप्ता की मौत हो गई है, जबकि अस्पताल में भर्ती राजेश जैन की हालत गंभीर बनी हुई है। राकेश को आनंदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि तीनों डायरेक्टर्स के के बीच बिजनेस को लेकर विवाद चल रहा था।