Recommended (Rashtra Pratham) बिग बॉस सीजन 13 के फेम और रनरअप रहे मॉडल और एक्टर आसिम रियाज पर कुछ लोगों ने अटैक किया है, जिससे अभिनेता घायल हो गए। इस बात की जानकारी खुद आसिम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को दी है। वहीं उनके फैंस वीडियो पर कमेंट करते हुए उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। सुबह से ही ट्विटर पर #getwellsoonasim ट्रेंड कर रहा है। आसिम की इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। आसिम का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया।
आसिम रियाज ने जो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो साझा किया जिसमें वह बता रहे हैं कि वो देर रात को सड़क पर साइकलिंग कर रहे थे कि अचानक एक बाइक सवार ने उन्हें जानबूझकर टक्कर मार दी। आसिम ने वीडियो में दिखाया कि किस तरह से उन्हें चोटे आईं हैं।