अलीगढ़ थाना गांधीपार्क इलाके के आर्टिफिशियल ज्वेलरी व्यवसायी को घर में घुसकर मारी गोली मारने का मामला सामने आया है। घर का इलेक्ट्रॉनिक दरवाजा नहीं खुलने और अपने को घिरता देख आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं, घायल व्यवसायी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान व्यापारी ने भी दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, गांधी पार्क क्षेत्र के प्रीमियर नगर में स्वप्निल वार्ष्णेय का परिवार रहता है। स्वप्निल वार्ष्णेय की रेलवे रोड पर कल्पना डी गोल्ड के नाम से आर्टिफिशियल ज्वेलरी का काम है।
स्वप्निल वार्ष्णेय के सलीम नाम के व्यक्ति पर 16 से 17 लाख रुपये उधार थे। शनिवार सुबह सलीम स्वप्निल के घर पहुंचा और कमरे में बैठकर उनसे बात करने के साथ पानी भी पिया।
थोड़ी देर बाद ही लेन-देन के विवाद में सलीम ने स्वप्निल को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो स्वप्निल घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। इसी दौरान आरोपी सलीम कमरे से निकलकर भाग निकला। मकान का मुख्य दरवाजा इलेक्ट्रॉनिक था, इस कारण सलीम से खुल न सका। इस पर अपने को घिरता देख आरोपी सलीम ने खुद को भी गोली मार ली। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद सूचना पर एसएसपी मुनिराज समेत पुलिस के अन्य अधिकारी फोर्स और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल स्वप्निल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई।
वहीं पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएससी मुनिराज ने बताया की स्वप्निल के सलीम पर करीब 17 रुपये लाख उधार थे।
उधारी के विवाद में ही घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं सलीम पर सिविल लाइन क्षेत्र के रेडिमेड कपड़ा व्यवसायी अकरम के भी पांच उधार थे। शुक्रवार शाम को सिविल लाइन क्षेत्र के जोहरा बाग में सलीम ने अकरम की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस दोनों मामलो में गंभीरता से जांच कर रही है।