30 अप्रैल के बदले पीएम मोदी ने ऑल इंडिया लॉकडाउन 3 मई तक क्यों बढ़ाया?

खबरें देश की (Rashtra Pratham):  कोरोना वायरस के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन की अवधि को 19 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। यानी अब देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। पहले ऐसी संभावना थी कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम मोदी 30 अप्रैल तक ऑल इंडिया लॉकडाउन की घोषणा कर सकते हैं, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया और अब इसकी तारीख 3 मई फिक्स कर दी है।

लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात है कि आखिर जब अधिकतर राज्य सरकारें केंद्र सरकार से 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की मांग कर रही थीं, तो फिर अचानक पीएम मोदी ने 3 मई तक करने का यह फैसला क्यों लिया?दरअसल, पीएम मोदी के इस फैसले के पीछे भी ठोस वजह है।

कोरोना लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल के बदले 3 मई तक करने की जो वजह है वह मई के पहले सप्ताह की छुट्टी और वीकेंड है। सरकार के सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार को राज्यों ने 30 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का अनुरोध किया था, मगर पीएम मोदी ने इसे 3 मई इसलिए किया, क्योंकि 1 मई से लेकर 3 मई तक छुट्टियां हैं।