पश्चिम बंगाल में आज पहले चरण के लिए 30 सीटों पर मतदान किए जा रहे है। छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान लगातार जारी है। दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता और नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ किस्मत आजमा रहे शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी के कार पर हमला किया गया है। सौमेंदु की कार पर पूर्वी मेदिनीपुर जिले के कांथी विधानसभा में हमला किया गया है। हालांकि उस वक्त सौमेंदु अधिकारी कार में मौजूद नहीं थे इसलिए उन्हें कोई चोट नहीं लगी है।
उन्होंने दावा किया कि ड्राइवर की पिटाई के कारण चोट आई है। सौमेंदु ने इसका आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है।सौमेंदु के इस आरोप पर पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी ममता बनर्जी और टीएमसी पर जमकर निशाना साधा है। गिरिराज सिंह ने साफ तौर पर कहा कि यह ममता बनर्जी के हताशा के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी कोरिया के नेता किम जोंग के स्टाइल में चल रही है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक गिरिराज सिंह ने कहा कि ये ममता बनर्जी के हताशा के कारण हुआ है। ये (ममता बनर्जी) अब CP(M) से भी आगे बढ़ गई हैं, कोरिया के नेता किम जोंग के स्टाइल में चल रही हैं। अपने विरोधियों की हत्या करना चाहती हैं।