14 अप्रैल को सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे PM

खबरें देश की (Rashtra Pratham): कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच मंगलवार सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। हाल ही में यह चौथा मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम संबोधन देंगे।

उल्लेखनीय है कि कल यानी 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन का आखिरी दिन है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान प्रधानमंत्री लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं।