NDA की बैठक पर PM Modi का ट्वीट, हमारा गठबंधन समय की कसौटी पर खरा उतरा है

26 विपक्षी दलों की एकता बैठक के बाद दिल्ली में एनडीए भी अपनी ताकत दिखा रहा है। एनडीए की 38 दलों की आज दिल्ली में बड़ी बैठक हो रही है। अब से कुछ देर में यह बैठक शुरू होगी। बैठक को लेकर तमाम राजनीतिक दलों के नेता पहुंचने लगे हैं। इन सब के बीज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर अपनी खुशी व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे सहयोगी इकट्ठा हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए ने हमेशा देश की प्रगति के लिए काम किया है।