Popular (Rashtra Pratham) मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि राज्य कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में पीछे नहीं है, और उनसे यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि इस प्रयास में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।
वह देश में कोरोना वायरस स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बैठक के दौरान बोल रहे थे। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि ठाकरे ने प्रधानमंत्री से सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बातचीत करने का अनुरोध किया और उनसे इस मुद्दे पर राजनीति से परहेज करने को कहने का आग्रह किया।