केरल के दो तटीय इलाकों में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन

Popular (Rashtra Pratham):  क्या केरल में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो गया है ? इस तरह के कई सारे सवाल सामने आ रहे थे। बीते दिन प्रदेश में कोरोना के 791 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद यहां पर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,066 हो गई। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि तिरुवनंतपुरम की दो तटीय इलाकों पूंथुरा और पुल्लुविया में कम्युनिटी ट्रांसमिशन हुआ है।

जिसका मतलब है कि प्रदेश का बाकी हिस्सा अभी कोरोना की मार झेल रहा है लेकिन वहां पर कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है।मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि तिरुवनंतपुरम के तटीय क्षेत्र में संक्रमण के बहुत तेजी से फैलने से ‘अप्रत्याशित स्थिति’ बन गई है। जिसके बाद इन इलाकों में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है।

कोरोना संक्रमण में कम्युनिटी ट्रांसमिशन ऐसा दौर है जब व्यक्ति को इस बात का भी अहसास नहीं होता कि संक्रमण आखिर उस तक कैसे पहुंचा। कम्युनिटी ट्रांसमिशन में ऐसे लोग संक्रमित हो जाते हैं जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में भी न आए हो और न ही उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री है।